Fastblitz 24

जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग का बूम अचानक टेढ़ा होकर लटका

जौनपुर: जफराबाद रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर लगा बूम शुक्रवार को अचानक अपने वजन से ही टूटकर टेढ़ा होकर लटक गया। हालांकि, होली के चलते लोगों की आवाजाही कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

एक मालगाड़ी आ रही थी, तभी गेटमैन ने बूम को गिराने का बटन दबाया। जैसे ही बूम नीचे की तरफ आने लगा, वह टेढ़ा हो गया। गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। उन्होंने मैकेनिकल स्टाफ और आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप सिंह को सूचना दी। वे लोग मौके पर पहुंचे और बूम बनने तक वहीं मौजूद रहे।

होली के चलते लोगों की आवाजाही कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इक्का-दुक्का लोग ही आ जा रहे थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love