जौनपुर – सुइथाकला थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव निवासी दुराचार का 39 वर्षीय एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत वांछित था। पुलिस ने मामले में चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बसिरहा गांव निवासी 39 वर्षीय अनोध विंद पुत्र बाल गोविन्द मुकदमा अपराध संख्या 48/2025 धारा 64 एक्ट के तहत वांछित था। क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव मल्ल और उपनिरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त उक्त मामले में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Author: fastblitz24



