जौनपुर में आयोजित जनपदीय समागम-2025 में सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर ने रेंजर्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता बना। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन कालेज को द्वितीय स्थान मिला।
रोवर्स प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव एवं डॉ.रेखा मिश्रा ने रोवर्स-रेंजर्स छात्र-छात्राओं के साथ मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री राजीव कुमार सिंह से विजेता ट्राफी ग्रहण किया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रभारी और छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Author: fastblitz24



