Fastblitz 24

डॉ. प्रभात सिंह बने मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर

जिला चिकित्सालय में है फिजिशियन, चिकित्सकीय ज्ञान और कुशल व्यवहार से है रोगियों में लोकप्रिय

जौनपुर: जिले के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में फिजिशियन पद पर कार्यरत डॉ. प्रभात सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन स्थानीय मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद के लिए हो गया है। इस उपलब्धि की खबर मिलते ही जिला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ व उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर में उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।

डॉ. प्रभात सिंह लंबे समय से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपने चिकित्सकीय ज्ञान, इलाज, व्यवहार और कार्यशैली के कारण मरीजों और सहकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके प्रोफेसर पद पर चयन को जिले के लिए गर्व की बात माना जा रहा है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे जौनपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे या जिला चिकित्सालय में फिजिशियन पद पर ही कार्यरत रहेंगे। इसको लेकर जिले के चिकित्सकीय और सामाजिक हलकों में चर्चाओं का दौर जारी है।

डॉ. प्रभात ने अपनी सफलता का श्रेय पिता डॉ. कैप्टन ए. के. सिंह व परिवार, सहयोगियों और अपने वरिष्ठ डॉक्टरों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सदैव मरीजों की सेवा करना है, चाहे वह जिला अस्पताल हो या मेडिकल कॉलेज।

अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि वे कौन-सा पद संभालेंगे, लेकिन उनकी इस उपलब्धि ने जौनपुर का मान जरूर बढ़ाया है।

डॉ. प्रभात सिंह के प्रोफेसर पद पर चयन होने से जिला अस्पताल में खुशी का माहौल है। उनके सहकर्मी और मरीज उन्हें बधाई दे रहे हैं।

डॉ. प्रभात सिंह का चयन जौनपुर जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज