लखनऊ: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 घंटे के भीतर एक और यात्री की मौत हो गई है। इससे पहले 19 मार्च को भी एक महिला यात्री की मौत हो गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शुक्रवार सुबह दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 के एक यात्री आसिफ उल्लाह अंसारी की फ्लाइट लैंड होने के बाद सीट पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लाइट लैंड होने के बाद आसिफ ने न तो अपनी सीटबेल्ट खोली और न ही सीट के सामने रखी खाने की प्लेट को हाथ लगाया। जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उनकी सांसें नहीं चल रही हैं।


Author: fastblitz24



