जौनपुर – बक्शा थाना पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा 18 फरवरी को दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 नवम्बर 2023 को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी रिंकू गौतम ने ननद की शादी में आकर उनकी बेटी से जान पहचान बनाई। इसके बाद आरोपी ने बिना कपड़ों के उनकी बेटी की फोटो खींचकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव दिया और बेटी पर दबाव डालने लगा, तो उसने फोटो वायरल कर दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी रिंकू गौतम को उपनिरीक्षक ह्रदयानंद और उनकी टीम ने लखौवा बाजार के पास से गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। थाना पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Author: fastblitz24



