Fastblitz 24

मृतक हिस्ट्री सीटरों को जलाकर किया नष्ट

जौनपुरपुलिस  के आदेश पर शुक्रवार रात सुरेरी थाना परिसर में तीन मृतक हिस्ट्रीशीटर (एच.एस.) का खाका नष्ट किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मडियाहू ज्ञानेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मडियाहू ने सुरेरी थाना परिसर में तीन मृतक एच.एस. का खाका नष्ट करने की कार्रवाई की। इनमें पहला एच.एस. – 38 ए, राजेंद्र सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी पृथ्वीपुर, थाना सुरेरी, दूसरा एच.एस. – 51 ए, खरपत्तू यादव पुत्र मंगरु यादव निवासी पट्टी कीरत राय (दशवतपुर), थाना सुरेरी, और तीसरा एच.एस. – 7 बी, हीरामन पुत्र अभिलाख निवासी ग्राम परमालपुर, थाना सुरेरी शामिल थे। इन तीनों मृतक अपराधियों के खाकों को थाना परिसर में जलाकर नष्ट किया गया।  

इस नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान थानाध्यक्ष सुरेरी सत्येंद्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक रामदुलार पाठक, रूद्रधर चौबे, अंबरीश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।  

थानाध्यक्ष सुरेरी सत्येंद्र भाई पटेल ने इस संदर्भ में बताया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार तीन मृतक हिस्ट्रीशीटरों के खाकों को नष्ट करने की यह कार्रवाई की गई है।

 इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भावना को और भी प्रोत्साहन मिलेगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज