जौनपुर – जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मृतक की पहचान दिलशाद (22) पुत्र रुस्तम निवासी खडारी के रूप में हुई है। शव मुस्लिम बस्ती के पास एक पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीण शव को पेड़ से उतारने से इनकार कर रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, दिलशाद की हत्या आशनाई के चक्कर में की गई है।


Author: fastblitz24



