जौनपुर। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा अर्जुन पुत्र वंशराज, निवासी ग्राम छुन्छा, पोस्ट बसारतपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के भक्तों के प्रति गाली-गलौज व अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

इस संबंध में थाना सरायख्वाजा पर संबंध धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है

Author: fastblitz24



