जौनपुर। विकास खंड मड़ियाहूं के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कुरनी के प्रांगण में शारदा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही नामांकन महाअभियान के तहत ‘स्कूल चलो’ रैली भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना रहा। रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. राकेश मिश्रा (मंगला गुरु) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ सन राइज कंप्यूटर के डायरेक्टर श्री राजन सिंह, श्री आनंद कुमार यादव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्यामिनी सिंह, तथा बड़ौदा यूपी बैंक, समाधगंज शाखा के शाखा प्रबंधक श्री पंकज कुमार, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान पूरे सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाली छात्रा अंशिका यादव एवं छात्र युवराज कन्नौजिया को “सत्र का हीरो” घोषित करते हुए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से करने की प्रतिबद्धता जताई गई।

Author: fastblitz24



