Fastblitz 24

अपहृत नाबालिग युवती बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: थाना लाइन बाजार क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना में वांछित आरोपी अरविन्द बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना लाइन बाजार के ग्राम अकबरपुर आदम निवासी विनोद कुमार ने 15 फरवरी 2025 को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी नाबालिग पुत्री अंकिता (उम्र लगभग 16 वर्ष) के अपहरण की सूचना दी थी। प्रार्थी के अनुसार, उनकी पुत्री 15 फरवरी की भोर में लगभग 3 से 4 बजे के बीच अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। शक की सुई गाँव के ही युवक अरविन्द बिंद पुत्र त्रिलोकी बिंद की ओर थी, जो काफी समय से उनकी पुत्री के पीछे पड़ा था। आरोप है कि वह बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ भगा ले गया था और उसके साथ गलत सम्बन्ध बनाने का प्रयास कर सकता था।

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 बृजमोहन, उ0नि0 कृष्णानन्द यादव, हे0का0 श्यामजी भारती एवं म0आ0 अंकिता सिंह की संयुक्त पुलिस टीम ने आज 10 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविन्द बिंद (उम्र 22 वर्ष) को जौनपुर बस स्टैंड से समय 11:00 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love