Fastblitz 24

चोरी की गई मोटरसाइकिल के मामले में बदलापुर पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुरजनपद जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक और ₹250 नगद बरामद किए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार शर्मा पुत्र श्री तेजनाथ शर्मा, निवासी ग्राम हिदूयीपुर, थाना औराई, जनपद संत रविदास नगर (भदोही) ने दिनांक 08.01.2025 को थाना बदलापुर में प्रार्थनापत्र दिया था। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि वे वर्तमान में New Opportunity Pvt. Ltd. Microfinance Branch Badalapur, Dist-Jaunpur में कार्यरत हैं और भलुवाही, वार्ड नंबर 05 में किराए के मकान में रह रहे हैं।

रंजीत कुमार ने शिकायत की थी कि दिनांक 30.12.2024 की रात्रि लगभग 11 बजे उनकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर (UP 66 AD 2524) घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता न चलने पर उन्होंने थाना बदलापुर में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बदलापुर पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह, कांस्टेबल आशू सिंह तथा कांस्टेबल अशोक यादव के साथ मिलकर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने दिनांक 10.04.2025 को प्रातः करीब 08:50 बजे पट्टीदयाल गाँव के पास हाईवे से दो आरोपी को गिरफ्तार किया।

I

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love