जौनपुर। होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होमियोपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 270वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। यह कार्यक्रम संस्था के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. प्रमोद कुमार मौर्य ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव और महासचिव डॉ. मनीष गुप्ता द्वारा उपस्थित चिकित्सकों और प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में उपयोग होने वाली नई-नई दवाओं की जानकारी भी साझा की गई।

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, अंजनी कुमार, धीरज मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, विनोद प्रकाश, उमंग श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में अध्यक्ष व महासचिव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Author: fastblitz24



