Fastblitz 24

जौनपुर में बिना पंजीकरण व फिटनेस वाले ई-रिक्शा और बिना हेलमेट दोपहिया चालकों के विरुद्ध अभियान तेज

सैकड़ों वाहनों का चालान, दर्जनों ई-रिक्शा सीज; लाखों रुपये वसूला गया जुर्माना

 

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद जौनपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक एक विशेष ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यह अभियान विशेष रूप से बिना पंजीकरण, बिना चेसिस नंबर, बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा के विरुद्ध संचालित किया जा रहा है।

साथ ही 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चलाए जा रहे हेलमेट जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर सवार चालक व पीछे बैठने वाले यात्री द्वारा हेलमेट न पहनने पर चेकिंग एवं जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

10 दिन में 207 ई-रिक्शा चालान, 35 सीज; हेलमेट चालान से 5.85 लाख वसूले

ई-रिक्शा अभियान (01.04.2025 से 10.04.2025):

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान: 207

चालान पर कुल जुर्माना राशि: ₹4,38,800/-

सीज किए गए ई-रिक्शा की संख्या: 35

हेलमेट अभियान (08.04.2025 से 10.04.2025):

हेलमेट न पहनने पर चालकों के विरुद्ध चालान: 462

चालान पर कुल जुर्माना राशि: ₹5,85,000/-

यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ई-रिक्शा को वैध दस्तावेजों सहित संचालित करें और दोपहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठने वाले दोनों अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love