जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-लखनऊ जफराबाद रेल खंड मार्ग पर शनिवार सुबह कोडरी रेलवे फाटक (गेट नंबर 31C) के पास एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब राहगीरों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी तो देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसने सफेद-काले रंग की चेकदार शर्ट और नीले रंग की लोअर पहन रखी थी।
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पहचान कराने के प्रयास जारी हैं
स्थानीय पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अपने परिजन की तलाश कर रहा हो और दिए गए हुलिए से मेल खाता हो तो नजदीकी थाना जलालपुर से संपर्क करे, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

Author: fastblitz24



