छत्तीसगढ़ – बालोद जिले के निपानी गांव में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय रामबत्ति साहू पत्नी रमेश साहू के रूप में हुई है। महिला का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब रात करीब 12 बजे महिला के बच्चे घर लौटे और उन्होंने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया। यह दृश्य देखकर बच्चों ने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंची बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह और आरोपी की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, मृतका का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। हालांकि, हत्या की पुष्टि और आरोपी की पहचान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के बाद मृतका के मासूम बच्चे सदमे में हैं और अपने पिता से बार-बार यही सवाल कर रहे हैं – “मेरी मां को किसने मारा?”
पुलिस ने कहा है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: fastblitz24



