Fastblitz 24

शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 1700 अंक और निफ्टी 500 अंक चढ़ा, सभी सेक्टर हरे निशान में

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1700 अंक (लगभग 2.22%) उछलकर 76,850 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 500 अंक की छलांग लगाकर 23,350 का आंकड़ा पार किया। यह तेजी बाजार में निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है, जो वैश्विक संकेतों और घरेलू नीतिगत स्थिरता से मजबूत हुआ है।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक 7% ऊपर, टाटा मोटर्स 4.4%, अडाणी पोर्ट्स 4%, लार्सन एंड टुब्रो 4.25% और एक्सिस बैंक 4% तक चढ़े। वहीं, निफ्टी के 50 में से 47 शेयर हरे निशान में रहे।

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में भी मजबूती दिखी। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.25% की बढ़त देखी गई। इसके बाद ऑटो सेक्टर में 3.33%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.01%, प्राइवेट बैंकिंग में 2.75% और मेटल सेक्टर में 2.47% की तेजी रही।

तेजी की दो मुख्य वजहें

  1. अमेरिकी टैरिफ से अस्थायी राहत:
    9 अप्रैल को अमेरिका ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर प्रस्तावित टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया। इसके चलते अमेरिकी शेयर बाजारों में 12% तक की तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी 10% की उछाल देखी गई। भारतीय बाजार उस दिन बंद था, लेकिन आज इसका असर यहां दिखा।

  2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद:
    टैरिफ पर मिली अस्थायी छूट से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की संभावनाएं बढ़ गई हैं। चीन को छूट न मिलने से भारत को निर्यात में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सकती है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और घरेलू समर्थन
9 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,519 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार में मजबूती बनाए रखी।

पिछले सप्ताह भी रही थी तेजी
11 अप्रैल, शुक्रवार को भी बाजार में भारी उछाल आया था। सेंसेक्स 1,310 अंक चढ़कर 75,157 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 429 अंकों की बढ़त के साथ यह 22,829 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर ने उस दिन भी बाजार को सहारा दिया।

Delhi Desk
Author: Delhi Desk

Update News From Delhi Desk

Spread the love