Fastblitz 24

लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

जौनपुर :विकासखंड रामपुर अंतर्गत पठखौली से पाल्हनपुर को जोड़ने वाली पठखौली-भदखिन मार्ग की मरम्मत के दौरान घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मनमानी और निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, यह सड़क काफी समय से जर्जर हालत में थी और जगह-जगह गड्ढों की वजह से आवागमन में काफी कठिनाई हो रही थी। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद करीब 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की मरम्मत के लिए 12 लाख रुपये की स्वीकृति मिली, और कार्य हाल ही में शुरू किया गया।

हालांकि, निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां गिट्टियां डाली गई थीं, वे निर्माण के अगले ही दिन बिखरने लगीं। न तो डामर की मात्रा पर्याप्त है और न ही निर्माण मानकों का पालन किया गया है। इससे नाराज ग्रामीण शुक्रवार को बड़ी संख्या में सड़क पर एकत्र होकर विरोध करने लगे।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही निर्माण कार्य में लगे मेठ ने ठेकेदार और सम्बंधित JE को जानकारी दी। इस पर JE राजेश पाल ने ग्रामीणों से फोन पर वार्ता की और सड़क निर्माण की गुणवत्ता में तत्काल सुधार का आश्वासन दिया। JE के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।

प्रदर्शन करने वालों में संदीप पाठक, डंपी पाठक, दीना पाठक, अशोक पाठक, भूलेंदर पाठक सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

इस संदर्भ में JE राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वे मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करेंगे, ताकि ग्रामीणों को भविष्य में कोई समस्या न हो।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love