जौनपुर :थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटवार गांव में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव का ही एक युवक एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना की जानकारी होने के बाद लड़की की मां ने गुरुवार को बरसठी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की सुबह मियाचक इलाके से आरोपी रोहित बिंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरसठी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और पीड़िता की बरामदगी की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है। जल्द ही उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

Author: fastblitz24



