बिहार: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध प्रेम संबंधों के चलते एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान शंकर चौधरी के रूप में हुई है, जो नूरसराय थाना क्षेत्र के वेलसर गांव का रहने वाला था। आरोप है कि उसकी पत्नी पिंकी देवी का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसका विरोध करना शंकर को भारी पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी ने शंकर चौधरी को अपने मायके रैचा गांव बुलाया था। वहां उसने भोजन में जहर मिलाकर शंकर को खिला दिया। जहर का असर होते ही शंकर की तबीयत बिगड़ने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि पिछले एक वर्ष से शंकर और पिंकी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। गांव के सरपंच के अनुसार, दोनों के बीच कई बार सुलह का प्रयास किया गया था, लेकिन मामला नहीं सुलझा। दोनों का एक चार साल का बेटा भी है, बावजूद इसके वे अलग-अलग रह रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पिंकी देवी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पिंकी का कहना है कि शंकर सड़क पर गिरा हुआ मिला और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन मृतक के परिजन इसे पूर्व नियोजित हत्या बता रहे हैं।

Author: fastblitz24



