उत्तर प्रदेश – थाना जफराबाद क्षेत्र के नसही बाइपास के पास बुधवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। चार अज्ञात बदमाशों ने स्कार्पियो गाड़ी से एक पिकअप वाहन को ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पिकअप चालक से मोबाइल व वाहन लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है

क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा ने बताया कि “लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और मोबाइल लोकेशन की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। थाना जफराबाद पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है

Author: fastblitz24



