Fastblitz 24

पिकअप की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित धर्मापुर बाजार के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी अर्जुन चौहान (26) और विनोद चौहान (28) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक महेश चौहान (27) को स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है।

तीनों युवक थाना लाइन बाजार क्षेत्र के पचहटिया चौहान बस्ती में एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे धर्मापुर बाजार के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्जुन और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love