Fastblitz 24

रामनगर माइनर मईडीह पुलिया के पास नहर में मिला अज्ञात शव, मोर्चरी हाउस में रखा गया पहचान के लिए

जौनपुर— मड़ियाहूँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामनगर माइनर मईडीह पुलिया के पास स्थित नहर में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर जांच-पड़ताल शुरू की। शव की स्थिति अत्यधिक सड़ी-गली थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दिनों पुराना हो सकता है। मृतक ने नीले रंग की जीन्स और बेल्ट पहन रखी थी, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को जौनपुर स्थित मोर्चरी हाउस में पहचान के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना हो, या किसी की हुलिया इस शव से मिलती हो, तो तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

संपर्क सूत्र:

सोशल मीडिया सेल, जौनपुर – 9454457684

थाना मड़ियाहूँ – 9454403622

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ – 9454401634

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव की पहचान होते ही आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज