Fastblitz 24

कनपटी पर गोली लगने से ज्ञानदीप स्कूल के मालिक के बेटे की मौत,जाँच में जुटी पुलिस

वाराणसीजनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में हाईस्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। आसपास जुटे लोगों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र को सिंह मेडिकल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।छात्र की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के मालिक आरबी सिंह के बेटे हेमंत सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पिस्टल उसके पिता की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।DCP वरुणा प्रमोद कुमार के अनुसार छात्र को गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब परिजन छात्र को ट्रॉमा सेंटर छात्र को लेकर पहुंचे तो यहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया।डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कमरे के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन भीतर नहीं लगा हुआ था।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज