जौनपुर। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के घोषित परिणामों में जौनपुर जिले के पांच होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। इन सफल प्रतिभाओं की उपलब्धियों से न सिर्फ उनके परिवारों में, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर व बधाइयाँ देकर जश्न मना रहे हैं।
चंदवक क्षेत्र के कुशहा गाँव निवासी ब्रजेश सिंह की पुत्री आस्था सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है। आस्था वर्तमान में हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता ब्रजेश सिंह पंचकूला स्थित एक फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत हैं। आस्था की सफलता पर श्री गणेश राय पीजी कॉलेज में एक विशेष बैठक का आयोजन कर प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

ढेमा गाँव निवासी अभिषेक सिंह ने 78वीं रैंक हासिल कर IAS के लिए चयनित हुए हैं। उनके घर पर चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर मिठाई व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अभिषेक की सफलता से गाँव और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गाँव निवासी व लखनऊ में डीसी मनरेगा पद पर तैनात सुशील सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह ने UPSC में 102वीं रैंक प्राप्त की
बरसठी क्षेत्र के गोठाव गाँव निवासी रजत सिंह ने 132वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
नेहरू बालोद्यान के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के सुपुत्र गौतम सिंह ने 526वीं रैंक हासिल की। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सिंह ने बताया कि गौतम ने 12वीं तक की पढ़ाई नेहरू बालोद्यान से की और फिर दिल्ली जाकर हिस्ट्री ऑनर्स व CLC से LLB की पढ़ाई की। पिछली बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद इस बार सफलता मिलने पर परिवार गौरवान्वित है। हालांकि डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि गौतम के भाई को कुछ अंकों से सफलता नहीं मिली, लेकिन उसका धैर्य परिवार के लिए प्रेरणास्पद रहा।
जिले के इन होनहार युवाओं की सफलता ने यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। जिला प्रशासन समेत शिक्षण संस्थानों ने भी इन प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author: fastblitz24



