आगरा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को ताजमहल के दर्शन के लिए आगरा पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। 12 किलोमीटर के वीवीआईपी रूट पर आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक रहेगी और इस क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
खेरिया मोड़ से ताजमहल तक के रास्ते में पड़ने वाले सभी मकानों की खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों को बाहर झांकने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक फतेहाबाद रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों से गुजरने से बचने की सलाह दी गई है। खेरिया मोड़ से ईदगाह तक सभी बाज़ार बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 8:30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 9 बजे के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का काफिला ताजमहल के लिए रवाना होगा। इसी दौरान ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। आगरा कैंट स्टेशन की दूसरी एंट्री भी बंद रहेगी, जिससे यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है।
शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, रैली या जनसमूह के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। छतों पर भी पुलिस फोर्स की निगरानी होगी। उपराष्ट्रपति का ताजमहल भ्रमण लगभग तीन घंटे का होगा, जिसके बाद वे दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि “फ्लीट मूवमेंट के दौरान किसी भी आम वाहन को अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की चूक न हो।”

Author: fastblitz24



