Fastblitz 24

गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए जेसिज चौराहे पर अस्थायी पुलिस बूथ का उद्घाटन

गर्मियों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को हीट वेव और तेज धूप से राहत देने के उद्देश्य से जौनपुर शहर में अस्थायी पुलिस बूथ/कनात टेंट लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जेसिज चौराहे पर बने पहले अस्थायी पुलिस बूथ का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस अस्थायी टेंट में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए घड़े के पानी, मग और स्टैंड सहित शीतल पेय की भी व्यवस्था की गई है। गर्मी से राहत के लिए छांव देने वाला यह टेंट पुलिस कर्मियों के लिए काफी सहायक साबित होगा

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार शहर के 10 प्रमुख चौराहों और तिराहों को चिह्नित किया गया है, जहां इसी तरह के कनात टेंट जल्द लगाए जाएंगे। जेसिज चौराहे पर शुरुआत के बाद, बाकी 9 स्थानों पर भी यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

कनात टेंट लगने वाले शेष 9 स्थान इस प्रकार हैं:

1. पचहटिया तिराहा

2. वाजिदपुर तिराहा

3. पॉलिटेक्निक चौराहा

4. शाहगंज पड़ाव

5. मछलीशहर पड़ाव

6. बदलापुर पड़ाव

7. कोतवाली तिराहा

8. सद्भावना तिराहा

9. अटाला तिराहा

 

समारोह में ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्रा, अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग की यह पहल न केवल मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह सुनिश्चित करती है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज