जौनपुर– थाना क्षेत्र के बनगवां गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक वृद्ध दंपत्ति की जान ले ली। 73 वर्षीय साधु गौतम और उनकी 70 वर्षीय पत्नी शोभावती अपने छप्पर वाले घर में लेटे हुए थे कि अचानक पड़ोसी अमृतलाल के घर से निकली आग की लपटें उनके घर तक पहुंच गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साधु गौतम का पूरा छप्पर इसकी चपेट में आ गया।
आग की चपेट में आने से दोनों बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वृद्धा शोभावती छप्पर के अंदर ही फंस गईं और बाहर नहीं निकल सकीं। वहीं, उन्हें बचाने की कोशिश में साधु गौतम बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

परिवार में केवल एक बेटा, प्यारेलाल है, जो मजदूरी का काम करता है और इन दिनों बीमार है। माता-पिता की असामयिक मृत्यु से वह गहरे सदमे में है। परिजनों के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग पाँच कुंतल गेहूं, एक पंखा, एक पालतू खरगोश और गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है।
गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Author: fastblitz24



