Fastblitz 24

आतंकवाद के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़: निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्लीहाल ही में हुए एक बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत और कई के घायल होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के खिलाफ राजधानी दिल्ली में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान लोग “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हमारे देश के पर्यटकों पर यह हमला न केवल इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचाने वाला

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि इन निर्दोषों की हत्या में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इस पर कोई कोताही न बरती जाए। एक वक्ता ने कहा, “हम अल्लाह से दुआ भी कर रहे हैं और अपनी हुकूमत से यह मुतालबा भी कि ऐसे जालिमों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि दुनिया को यह संदेश जाए कि निर्दोषों के खून की कीमत चुकानी पड़ती है।”

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की कि पाकिस्तान और आतंकवाद के प्रति कठोर रुख अपनाया जाए।

यह प्रदर्शन न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदना का प्रतीक था, बल्कि देशवासियों की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ उनके आक्रोश को भी दर्शाता है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज