जौनपुर। जफराबाद कस्बे के बाईपास पर 17 अप्रैल की रात हुए पिकअप लूटकांड का खुलासा गुरुवार को एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
जफराबाद थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त सलमान उर्फ साहिल, निवासी सबरहद शाहगंज, लूट की योजना में शामिल था और शाहगंज से ही पिकअप की रेकी कर रहा था। उसने लगातार गोतस्कर दिलशाद को सारी जानकारी दी, जो इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है।

मुख्य आरोपी दिलशाद ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने जौनपुर सहित आजमगढ़ जनपद में सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सूचना के आधार पर सलमान को बेलांव पुल के पास जंगल से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने लूटी गई पिकअप गाड़ी और लूट में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो किसी अन्य व्यक्ति की थी, जिसे दिलशाद ने कुछ पैसे देकर उपयोग में लिया था।
इस केस का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, एसओजी प्रभारी राम जनम यादव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय और सर्विलांस टीम शामिल रही। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है।

Author: fastblitz24



