जौनपुर :संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को आयोजित मानव एकता दिवस इस बार भी श्रद्धा, प्रेम और सेवा के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, जौनपुर में 132 भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
यह दिवस सद्गुरु बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति को समर्पित है, जिनके आदर्शों और प्रेरणाओं पर चलते हुए मिशन देशभर में प्रेम, भाईचारे और मानवीय सेवा की अलख जगा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ, जिसमें भक्तों ने स्वेच्छा से भाग लेकर मानवता की सेवा में योगदान दिया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भारत की 500 से अधिक शाखाओं में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल ने जानकारी दी कि आज पूरे देश में लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि इस महाअभियान का उद्देश्य केवल रक्तदान ही नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना को समाज में जागृत करना है।
इस शिविर में जिला अस्पताल की टीम सहित डॉ. अर्पित प्रताप और उनकी टीम ने रक्तदाताओं की जांच एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित प्रबंध किया। साथ ही उत्तम जलपान व्यवस्था और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
संत निरंकारी मिशन के युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा दिया गया संदेश “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं” आज भी प्रत्येक भक्त के जीवन में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
यह दिन चाचा प्रताप सिंह जी सहित उन सभी संतों की पुण्य स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने मानवता और आध्यात्मिक चेतना की राह पर अपना जीवन समर्पित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय सेवादल, संयोजक, क्षेत्रीय संचालक और अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मानव एकता दिवस, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की करुणा, सेवा और एकत्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक जीवंत माध्यम बन गया है।

Author: fastblitz24



