जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ बांदीपोरा के कुलनार बाजीपुरा इलाके में हो रही है, जहां खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिससे एनकाउंटर शुरू हो गया।
मुठभेड़ में लश्कर-ए-तइबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर अल्ताफ के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, इस कार्रवाई में दो जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान छिपे आतंकियों से आमना-सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही, जिसके बाद एक आतंकी को मार गिराया गया।
फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।
इसी बीच, पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन की खबर भी सामने आई है। भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका सेना ने प्रभावी जवाब दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Author: fastblitz24



