Fastblitz 24

जौनपुर में नमाज के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

जौनपुर : पहलगाम में शहीद हुए जवानों की याद में आज जौनपुर की ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद एक ताजीयती जलसा आयोजित किया गया। सैकड़ों नमाजियों ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कार्यक्रम के संयोजक और मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि “पहलगाम की घटना ने न सिर्फ देशवासियों को बल्कि दुनियाभर के अमनपसंद लोगों को मर्माहत किया है। अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार पूरी दुनिया के साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए ठोस पहल करे।”

वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार देते हुए कहा कि “इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है।” वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिम ने इसे माफ़ी के क़ाबिल न मानते हुए कहा, “हम सब इस हरकत की कड़ी मुखालफत करते हैं।”

समाजसेवी एजाज़ अहमद ने कहा कि “पूरा देश इस वक्त सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। ऐसे में सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा और ठोस फैसला लेना चाहिए।”

कार्यक्रम का समापन मौलाना आफ़ाक़ की दुआ से हुआ, जिसमें देश में अमन, भाईचारा और दहशतगर्दी के खात्मे की कामना की गई।

इस मौके पर शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद, सपा महासचिव आरिफ हबीब, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, मेराज अहमद, साकिब अहमद, शाद, साजिद सिद्दीकी, लाल मोहम्मद बब्लू समेत सैकड़ों की संख्या में नमाजी मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज