Fastblitz 24

जौनपुर व्यापार मंडल ने आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

जौनपुरजौनपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गल्ला मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित की गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य की घोर निंदा की।

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने इस आतंकी हमले को कायरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह क्षमा योग्य नहीं है और पूरी तरह निंदनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत सरकार और हमारी सेना जल्द ही इन आतंकवादियों को उनके किए की कठोर सजा देगी।

नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने भी इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग की।

श्रद्धांजलि सभा में मनोज कुमार साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, विजय जायसवाल, ज्ञानेंद्र साहू, धर्मेंद्र अग्रहरी, योगेश साहू, शिवम बरनवाल, चेतन टंडन, संतोष साहू बच्चा, दीपक गुप्ता, रितेश साहू, राकेश जायसवाल, अमर जौहरी, कृष्णा सेठ, वीरेंद्र गुप्ता, ताऊजी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने किया तथा आभार नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज