जौनपुर।रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत महाराजगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों — गद्दोपुर, पूरालाल, राजाबाजार और लोहिन्दा — पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। तेज गर्मी के चलते स्वास्थ्य मेलों में मरीजों की संख्या काफी कम रही और कुल मिलाकर केवल 45 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 30 पुरुष और 15 महिला मरीज शामिल रहे। सभी मरीजों को उपचार के बाद नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाबाजार में आयोजित आरोग्य मेले में एलटी अंगद सिंह, लैब असिस्टेंट रविन्द्रनाथ सिंह और वार्ड ब्वॉय संजय प्रजापति के सहयोग से 10 पुरुष और 4 महिला मरीजों का उपचार किया गया।

पूरालाल पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में फार्मासिस्ट राकेश कुमार ने अकेले ही 12 मरीजों का उपचार किया, जिसमें 7 पुरुष और 5 महिला मरीज शामिल रहे।
गद्दोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमित कुमार सोनी, वार्ड ब्वॉय शिवशार्जन प्रजापति और मंगेश सिंह की टीम ने 8 पुरुष और 2 महिला मरीजों का उपचार किया और उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।
लोहिन्दा पीएचसी में आयोजित आरोग्य मेले में एलटी भुवनेश्वर चौरसिया ने 5 पुरुष और 4 महिला मरीजों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दीं।
तेज धूप और गर्मी के बावजूद महाराजगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने सभी स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Author: fastblitz24



