Fastblitz 24

ईरान में फंसे शिवेंद्र सिंह का शव लाने का रास्ता हुआ साफ

जौनपुरखाड़ी देश ईरान में मर्चेंट नेवी के जहाज पर हादसे में जान गंवाने वाले तिलवारी गांव निवासी शिवेंद्र सिंह के परिवार को ढांढस बंधाने सोमवार को पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। कृपाशंकर सिंह ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से वार्ता हो चुकी है और 30 अप्रैल की सुबह तक शिवेंद्र का शव गांव पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि 27 मार्च को ईरान में मर्चेंट नेवी के जहाज पर हुई दुर्घटना में 22 वर्षीय शिवेंद्र सिंह पुत्र संदीप सिंह की दर्दनाक मौत हो गई थी। कानूनी प्रक्रिया में उलझने के कारण अब तक उनका शव स्वदेश नहीं आ सका था। घर का इकलौता बेटा खोने के गम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता संदीप सिंह ने जिलाधिकारी और विदेश मंत्रालय सहित कई स्तरों पर गुहार लगाई थी।

परिजनों ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से बातचीत कर शव को शीघ्र भारत लाने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रयासों से अब शव के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। पिता संदीप सिंह शव प्राप्त करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

सोमवार को कृपाशंकर सिंह ने शिवेंद्र के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, भाजपा युवा नेता अखिलेश मिश्र, सत्यम सिंह, धनंजय सिंह, पूर्व प्रधान दिलीप गुप्ता, शिवेंद्र के चाचा प्रदीप सिंह, राम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, अजय सिंह, विनय प्रचेता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज