जौनपुर। क्षेत्र के कजगांव अंडरपास के पास सोमवार देर रात पुलिस ने 14 वर्षीय किशोरी के अपहरणकर्ता को किशोरी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हौज शिवाला गांव निवासी बाबी उर्फ शनी, पुत्र राजेंद्र राजभर, का पड़ोसी गांव हौज पोखरा की एक 14 वर्षीय किशोरी से काफी समय से संपर्क था। दिनांक 23 अप्रैल को आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली, तो शनी राजभर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 87/137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपहृत किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी मनोज राय एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने सतत निगरानी और प्रयासों के बाद आरोपी को किशोरी सहित कजगांव अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है और किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि किशोरी को कोई शारीरिक या मानसिक क्षति न पहुंचे।

Author: fastblitz24



