Fastblitz 24

मृतक युवक की लाश घर पर आते ही मचा कोहराम

 

जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक महेंद्र सरोज पुत्र उमाशंकर सरोज की मछलीशहर के एक व्यवसायी द्वारा हत्या कर दी गई थी। मछलीशहर में मृत युवक की लाश जैसे ही मंगलवार देर रात घर पहुंची वैसे ही स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मछलीशहर थाना द्वारा पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था। मंगलवार देर रात मृत युवक की लाश जैसे ही युवक के गांव सुल्तानपुर थाना सुजानगंज में पहुंची तो परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। युवक की लाश घर आते ही सुजानगंज पुलिस मृत युवक के घर पर मुस्तैद हो गई । बुधवार सुबह युवक का अंतिम संस्कार करने के लिए स्वजन बदलापुर के पिलकिछा घाट पर ले गए इस दौरान उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओ ने रोते बिलखते युवक को अंतिम बिदाई दी।

थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय तथा सुजानगंज पुलिस की मुस्तैदी के कारण मृत युवक का शांतिपूर्वक शव यात्रा निकली। वही पीड़ित परिवार की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की कि हमारे साथ न्याय की जाए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज