Fastblitz 24

कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी को वापस मिलवाया

 

जौनपुर। मिशन शक्ति फेज अभियान के तहत कोतवाली एंटी रोमियो की पुलिस टीम ने पति-पत्नी के मध्य हुए विवाद पर पति व पत्नि से संपर्क करके उन्हे और उनके परिवार को थाने पर बुलाकर कांउंसिलिंग की गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पति.पत्नी द्वारा भविष्य में आपसी मतभेद.विवाद न करने तथा पति.पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। दोनों लोग अपने आपसी मतभेद विवाद को भुलकर साथ रहने को तैयार हो गये। दोनों में आपसी सुलह होने पर पति.पत्नी के मध्य सामंजस्य बैठाकर एवं पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी गई। पुलिस ने उनके परिवार को राजी.खुशी घर भेज दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज