जौनपुर। खेतासराय पुलिस व मिशन शक्ति एंटी.रोमियो की टीम ने बहका फुसलाकर भगा ले जाने के बाद घर मे बंधक बनाकर नाजायज सम्बन्ध बनाने के मामले में एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना खेतासराय उप निरीक्षक तारीक अंसारी व मिशन शक्ति एंटी,रोमियो की टीम ने थाने पर पंजीकृत मामले को लेकर नामित युवक सुरजीत उर्फ सुजीत पुत्र नेबूलाल निवासी ग्राम महरौड़ा थाना खेतासराय उम्र 25 वर्ष को बुधवार के दिन गुरैनी बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Author: fastblitz24



