जौनपुर। कोतवाली एण्टीरोमियो की पुलिस टीम ने दो को गिरफ्तार कर चालान न्यायलय भेज दिया है। बुधवार के दिन चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव मय एण्टीरोमियो पुलिस टीम ने क्षेत्र के दो युवकों को शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया।

Author: fastblitz24



