Fastblitz 24

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

 

जौनपुर। पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। गुरूवार के दिन रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुद्देशीय हाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने समाजसेवा की भावना के तहत बढ़.चढ़कर भाग लिया और यह संदेश दिया कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाजहित में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह एक महान मानवीय कार्य भी है। इस अवसर पर चिकित्सकों ने रक्तदान के पश्चात सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। शिविर में पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love