Fastblitz 24

प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहें व्यक्ति की मौत

 

जौनपुर। जिले के भंडारी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे अधेढ़ व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है। व्यक्ति ट्रेन से यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वन विहार रोड वाजिदपुर गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी रामदायलगंज गांव अपनी बहन ममता शर्मा के साथ बुधवार रात्रि दुर्गापुर जाने के लिए सियालदह जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13152 से यात्रा करने के लिए भंडारी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे और बेंच पर बैठकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते वह अचेत हो गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से अनिल कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love