Fastblitz 24

अनियंत्रित होकर पलटी शराब से लदी ट्रक,

 

जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास पर रविवार की देर रात शराब से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस दुर्घटना में डेढ़ लाख रुपये की शराब बहकर बरामद होने की बात कही जा रही है। देवरिया से भदोही के लिए देशी शराब लदा हुआ ट्रक लेकर जनपद आजमगढ निवासी सुजीत कुमार रविवार की रात करीब 11रू30 बजे गौराबादशाहपुर बाईपास पर जैसे ही मोड़ पर पहुंचा तो ट्रक अनियत्रित होकर पुलिया से टकराकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। शराब की कई पेटियां फट गईं और बड़ी मात्रा में शराब बहकर नष्ट हो गई।

दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रात से सुबह 10 बजे तक एक लेन को बंद कर रूट डायवर्जन किया। वाहनों को दूसरी लेन से गुजारा गया, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच ट्रक मालिक घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। घायल चालक सुजीत कुमार को सिर और हाथ में चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए सीएचसी गौराबादशाहपुर भेजा गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love