अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति का बचाव करते हुए दावा किया है कि इससे देश को भारी आर्थिक फायदा हुआ है। ट्रंप ने अपनी सरकार की टैरिफ नीति के आलोचकों को ‘बेवकूफ’ करार देते हुए कहा कि इन शुल्कों ने अमेरिका को दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बनाया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि टैरिफ के जरिए हो रही कमाई का एक हिस्सा आम अमेरिकयों को गिया जाएगा। ट्रंप ने टैरिफ के जरिए जमा राजस्व से अमेरिकियों को 2,000 डॉलर (1 लाख 77 हजार भारतीय रुपए) देने की बात कही है।

ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से उनके व्यापक टैरिफ की वैधता पर संदेह जताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रपं की टैरिफ नीति का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होने की संभावना जताई थी। कई एक्सपर्ट भी लगातार ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल खड़े करते रहे हैं। ऐसे में ट्रंप ने अमेरिकियों को यह बताने की कोशिश की है कि उनका फैसला सही है।


Author: fastblitz24



