बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए. वोटिंग के बाद EVM मशीनों को जिलों के स्ट्रांग रूम में रखने का नियम है. लेकिन शनिवार 8 नवंबर को RJD ने हाजीपुर विधानसभा के स्ट्रांग रूम को लेकर बड़ा आरोप लगाया. RJD ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि हाजीपुर स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के CCTV कैमरे बारी-बारी से बंद किए जा रहे हैं. इसी दौरान आधी रात में एक पिकअप वैन अंदर गई और फिर बाहर निकलती दिखाई दी. इस मामले पर अब डीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है.

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से अलग-अलग विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. आधी रात में पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है, चुनाव आयोग जवाब दे. आरजेडी ने पोस्ट में आगे प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. कहा कि देश का सबसे बड़ा वोट डकैत बिहार में डेरा डाले हुए है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके. इस पोस्ट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है.


Author: fastblitz24



