जौनपुर। थाना जलालपुर के रेहटी हाईवे पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित गैस सिलेंडर से भरा ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में ट्रक के अंदर रखा हुआ सिलेंडर सड़कों पर इधर उधर बिखर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 5 बजे गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक बावतपुर से आजमगढ़ के लिए जा था कि हाइवे पर रेहटी गेट के पास किसी अज्ञात कारण से ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी सिलेंडर को रास्ते से हटवा कर एक किनारे लगवाया और लीकेज को ठीक कराया गया।

Author: fastblitz24



