जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के रेहटी के पास स्थ्ति हाईवे पर मंगलवार की शाम सिलेंडर से भरा खड़े ट्रक को एक ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रेलर की जोरदार टक्कर से ट्रक में रखा गैस सिलेंडर सड़कों पर बिखर गया और ट्रक व उसमें रखा सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गई। इसी थाना क्षेत्र के पास हाईवे पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक बाबतपुर से आजमगढ़ के लिए निकला था। वाहन चालक ट्रक को लेकर जलालपुर हाईवे के पास पहुंचा और ट्रक खड़ी करके नीेचे उतर ही रहा था कि उसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आई ट्रेलर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में ट्रक के साथ साथ उसके अंदर रखा हुआ कई सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी बिखरे हुए सिलेंडर को किनारे लगवाया और सिलेंडर के लीकेज को ठीक करवाया। हालांकि ट्रक और ट्रेलर की इस टक्कर में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। फिल्हाल पुलिस जांच में जुट गई है।


Author: fastblitz24



