Fastblitz 24

मेरे पैर मत पड़ो मोहलत नहीं मिलेगी बोलकर कई ठिकानों पर चलवाया गया बुल्डोजर

 

गाजियाबाद। नगर निगम की लगभग 220 करोड रुपए मूल्य की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल सोमवार को सख्त ऐक्शन मोड में नजर आईं। निगम की जमीन को निजी कारोबार और कमाई का जरिया बना चुके कब्जेधारियों पर मेयर ने कड़ा रुख अपनाते हुए, खुद मौके पर पहुंच कर पैमाइश कराते हुए जमीन खाली कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कई जगह अवैध निर्माण पर निगम का पीला पंजा यानी बुलडोजर भी गरजा। अचानक हुई इस कार्रवाई से गाजियाबाद के बोंझा, सिहानी और सुदामापुरी इलाकों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण की शुरुआत पटेल मार्ग पर बोंझा स्थित खसरा नंबर 282, 283, 284, 285 और 308 से हुई। यहां करीब चार बीघा भूमि, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड रुपए है, अवैध कब्जे में मिली। इसका इस्तेमाल अवैध कार पार्किंग, सब्जी उगाने, तीन शेड, रेट-बालू कारोबार और अन्य निजी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। मेयर ने स्पष्ट कहा कि यहां नगर निगम अपनी मार्केट विकसित करेगा। इस दौरान बोंझा में मौजूद कुछ अवैध ढांचों को निगम के बुलडोजर ने ढहा दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love