बिहार में 20 नवंबर को NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस बीच BJP और JDU के बीच मंत्रालय के बंटवारे को लेकर बात चल रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास चाहती है लेकिन नीतीश कुमार किसी भी हाल में इस विभाग को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. साल 2005 में जबसे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक गृह मंत्रालय हमेशा जदयू के कोटे में ही रहा है. इससे पहले NDA के दोनों दलों में स्पीकर के पद को लेकर खींचातानी की बात सामने आ रही थी. लेकिन अब खबर है कि स्पीकर के पद पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष और दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे. विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी के सीनियर नेता प्रेम कुमार का नाम चल रहा है, वहीं डिप्टी सीएम की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम की चर्चा है.

Author: fastblitz24


